वैशाली@हेलीकॉप्टर से पत्नी को लेकर पहुंच गया ससुराल

Share

बेटी-दामाद को देखने उमड़ी भीड़
वैशाली,17 फरवरी 2025 (ए)।
, बिहार के वैशाली जिले में सरसई गांव है। यह गांव अचानक ही चर्चा में आ गया है। यहां एक युवक अपनी पत्नी को हेलीकॉप्टर से लेकर ससुराल पहुंच गया। इस नजारे को देखने के लिए वहां पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद दंपती का भव्य स्वागत हुआ। फूलों की माला पहनाकर, बैंड-बाजे के साथ और आरती उतारकर उनका स्वागत किया गया। सरसई गांव में कृष्ण शर्मा रहते हैं। यहां उनकी बहन सुप्रिया रानी और बहनोई धीरज हेलीकॉप्टर से उनके घर पहुंचे। इलाके में हेलीकॉप्टर की आवाज सुनते ही ग्रामीणों की भीड़जमा हो गई। सभी लोग हेलिपैड के पास पहुंचने के लिए दौड़ पड़े। यह पहली बार था, जब गांववालों ने हेलीकॉप्टर उतरने का दृश्य देखा था।
पूरे गांव में मचा उत्साह और उथल-पुथल
हेलीकॉप्टर के उतरने से पहले गांव में प्रशासनिक तैयारियां पूरी की गई थीं। हेलिपैड के पास पुलिस बल और अग्निशमन वाहन तैनात किए गए थे, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो सके. हेलीकॉप्टर की आवाज सुनकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल बन गया था।
घर पर लोगों की भारी भीड़
हेलीकॉप्टर से दूल्हा दुल्हन के आने के बाद उन्हें एक कार में बैठाकर उनके घर ले जाया गया, जहां फिर से लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग नव दंपति को देखने के लिए एक-दूसरे से बढ़कर उत्साहित थे. इस दौरान बैंड-बाजे की धुन और पारंपरिक स्वागत से रौनक और बढ़ गई थी. दूल्हा और दुल्हन का यह खास स्वागत देखकर सभी लोग काफी खुश और उत्साहित थे। धीरज,जोकि मध्य प्रदेश में अंचलाधिकारी के पद पर तैनात हैं, पहली बार अपनी पत्नी सुप्रिया के घर सरसई आए थे। उनका यह हेलीकॉप्टर से घर आना गांववासियों के लिए एक बड़ा आकर्षण बन गया।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ परमाणु क्षमता बढ़ाने की तैयारी में है भारत

Share नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)।भारत सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परमाणु …

Leave a Reply