आप नेता आतिशी ने ऐसा क्यों कहा
नईदिल्ली,17 फरवरी 2025 (ए)। दिल्ली की देखरेख कर रही मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता अतिशी ने कहा, दिल्ली चुनाव के परिणाम घोषित हुए 10 दिन हो चुके हैं। दिल्ली की जनता को उम्मीद थी कि बीजेपी 9 तारीख को अपने मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा करेगी,10 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और फिर उनका काम शुरू होगा। लेकिन जनता इंतजार करती रही। दस दिन बाद भी बीजेपी अपने मुख्यमंत्री का निर्णय नहीं ले पाई है। यह साबित हो गया है कि बीजेपी के पास दिल्ली सरकार चलाने के लिए एक भी सीएम उम्मीदवार नहीं है। आज यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री को 48 विधायकों में से किसी पर भी भरोसा नहीं हैं। उनमें से कोई भी सरकार चलाने की क्षमता नहीं रखता हैं।निश्चित है की आप पीछे हटने को तैयार नहीं और भाजपा के हर कदम कदम पर टीका टिप्पणी करती रहेगी। ये अलग बात है की इस रणनीति का आप को कितना फायदा होगा, ये समझने के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा।
