अम्बिकापुर@किशोरी कीटनाशक सेवन कर दी जान

Share

अम्बिकापुर,17 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। ग्राम करमडीहा में एक किशोरी ने 16 फिरवरी को कीटनाशक सेवन कर ली थी। इलाज के दौरान उसकी मौत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई। जानकारी के अनुसार लीलावती पिता प्रेमलाल उम्र 14 वर्ष रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम करमडीहा की रहने वाली थी। वह 16 फरवरी को कीटनाशक सेवन कर ली थी। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply