अम्बिकापुर@ 40 हजार रुपए के नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,16 फरवरी 2025 (घटती-घटना)।
40 हजार रुपए के नशीले इंजेक्शन के साथ गांधीनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशीले इंजेक्शन को बेचने के लिए ग्राम डिगमा में ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार गांधीनगर पुलिस 15 फरवरी को सरगंवा से डिगमा जाने वाली रोड में पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान एक युवक पेट्रोलिंग गोड़ी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। वह हाथ में सफेद झोले में कुछ रखा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली तो दो तरह के नशीले इंजेक्शन कुल 100 नग पाया गया। जिसे पुलिस ने जत किया है। जत नशीले इंजेक्शन की कीमत 40 हजार रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी लक्ष्मीकांत बरगाह पिता दिलसाय बरगा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम भुसू थाना सीतापुर हालमुकाम सुभाषनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply