सूरजपुर,@सूरजपुर जिले के पांच नगरी निकाय चुनाव में भाजपा सूरजपुर हारी…विश्रामपुर, भटगांव, जरही, प्रतापपुर जीती

Share


-शमरोज खान-
सूरजपुर,16 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले में पांच नगरीय निकाय चुनाव हुए जिसमें एक नगर पालिका व चार नगर पंचायत थे,जिले के इकलौते नगर पालिका सूरजपुर में जिले में दो विधायक एक मंत्री होने के बावजूद टिकट वितरण में पुराने चेहरे पर दाव लगाना भाजपा को बड़ा भारी,24 मतों से मिली हार भाजपा से घास का जीत कांग्रेस के झोली में आ गया। कांग्रेस के लिए भी यह चुनाव काफी आसान नहीं था काफी कड़े मुकाबले में कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर नगर पालिका सूरजपुर चुनाव जीता है, वहीं कांग्रेस में दिग्गज पार्षद भी हारे हैं जो कभी न हारने वाली बाजी खेला करते थे आज उन्हें हार का सामना करना पड़ा, वहीं इकलोता नगर पालिका चुनाव बीजेपी हार गई पर चार नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष बनने में सफल रही।
आपको बता दे की नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कुसुमलता राजवाड़े ने पुनर्मतगणना में भाजपा की देवंती साहू को 24 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। करीबी मुकाबले के चलते भाजपा ने पुनर्मतगणना की मांग की थी, लेकिन कोई बदलाव नहीं आया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। आईटीआई कॉलेज परिसर में मतगणना के दौरान जबरदस्त गहमा-गहमी रही। पुनर्मतगणना के फैसले के बाद माहौल और भी गरमा गया, लेकिन अंततः कांग्रेस की जीत बरकरार रही। इस नतीजे के बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच जमकर नारेबाजी और आतिशबाजी की। समर्थकों ने मिठाइयां बांटी और सड़कों पर जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है। भाजपा समर्थकों को उम्मीद थी कि पुनर्गणना से परिणाम बदल सकता है, लेकिन जब नतीजे वही रहे, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया। इस चुनावी नतीजे ने साफ कर दिया कि सूरजपुर की जनता ने कांग्रेस के नेतृत्व पर भरोसा जताया है, और भाजपा को यहां कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस प्रत्याशी कुसुमलता राजवाड़े ने 6456 मत हासिल किया जबकि भाजपा की देवंती साहू को 6432 मत मिले।
नगर पंचायत प्रतापपुर के परिणाम
नगर पंचायत प्रतापपुर’ के अध्यक्ष पद पर भाजपा की श्री मानती विजयी रहीं। अध्यक्ष के अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों की संख्या मानमती बिनू पैकरा (इंडियन नेशनल कांग्रेस) 1584, मानती (भारतीय जनता पार्टी.) 1900 वार्ड क्रमांक 01 से भाजपा की श्रीमती नीलम देवी विजयी रहीं। वार्ड क्रमांक 02 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री बीरसाय गोंड विजयी रहे। वार्ड क्रमांक 03 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री मासूम विजयी रहे। वार्ड क्रमांक 04 से भाजपा के श्री मुकेश अगवाल. विजयी रहे। वार्ड क्रमांक 05 से इंडियन नेशनल कांग्रेस श्रीमती नसीमा बाने अंसारी विजयी रहे। वार्ड क्रमांक 06 से इंडियन नेशनल कांग्रेस श्रीमती ममता कंचन सोनी…विजयी रहे। वार्ड क्रमांक 07 से भाजपा प्रत्याशी- निर्विरोध निर्वाचित रहे। वार्ड क्रमांक 08 से इंडियन नेशनल कांग्रेस श्री विजय नायक. विजयी रहे। वार्ड क्रमांक 09 से भाजपा श्री नवीन कुमार नाविक विजयी रहे। वार्ड क्रमांक 10 से इंडियन नेशनल कांग्रेस श्री निशांत तिवारी विजयी रहे। वार्ड क्रमांक 11 से भाजपा श्री अजीत शरण सिंह विजयी रहे। वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा श्री सौरभ मानिक विजयी रहे। वार्ड क्रमांक 13 से भाजपाश्री लालमेन पैकरा विजयी रहे। वार्ड क्रमांक 14 से इंडियन नेशनल कांग्रेस श्री दुर्योधन गुड्डू विजयी रहे। वार्ड क्रमांक 15 इंडियन नेशनल कांग्रेस से. श्रीमती हीरामुनी सेवन एक्का विजयी रहे।
सूरजपुर जनता की जीत:कुसुमलता
जीत के बाद कुसुमलता राजवाड़े ने कहा यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, पूरे सूरजपुर की जनता की जीत है। लोगों ने जो भरोसा जताया है, हम उसे निभाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे। नगर के विकास को प्राथमिकता देंगे और हर वर्ग के लोगों के हित में निर्णय लेंगे।
जिले के 05 नगरीय निकायों के परिणाम
नगरीय निकाय चुनाव 2025 अंतर्गत 11 फरवरी को हुए चुनाव के पश्चात् हुए आज मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस निर्वाचन अंतर्गत जिले के 05 नगरीय निकायों सूरजपुर, बिश्रामपुर, भटगांव, जरही एवं प्रतापपुर में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए चुनाव हुए थे। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में सूरजपुर नगर पालिका से कुसुमलता राजवाड़े (कांग्रेस), बिश्रामपुर से निर्मला यादव (भारतीय जनता पार्टी.) भटगांव से परमेश्वरी राजवाड़े (भारतीय जनता पार्टी.), जरही से पूरन राम राजवाड़े (भारतीय जनता पार्टी.).एवं प्रतापपुर से श्रीमती मानती (भारतीय जनता पार्टी.) विजयी रहे।
नगर पंचायत भटगांव के परिणाम
नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष पद पर परमेश्वरी राजवाड़े (भारतीय जनता पार्टी.) विजयी रहे। अध्यक्ष के अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों की संख्या -परमेश्वरी राजवाड़े (भारतीय जनता पार्टी.)2101सूरज कुमार गुप्ता (इंडियन नेशनल कांग्रेस)1272 अयोध्या प्रसाद (निर्दलीय) 130बीरेन्द्र शर्मा (निर्दलीय) 184चन्दन कुमार(निर्दलीय) 741उदय लाल यादव (निर्दलीय) 808, नगर पंचायत भटगांव में 15 वार्ड में से 8 में भाजपा 3 में कांग्रेस 4 निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुए
वार्ड क्रमांक प्रत्याशी राजनीतिक दल

वार्ड क्रामंकप्रत्यासीराजनितिक दल
वार्ड नंबर 01सुमित्रा राजवाड़ेभाजपा
वार्ड नंबर 02मीना पैकराभाजपा
वार्ड नंबर 03रामफल भाजपा
वार्ड नंबर 04श्रीमती लक्ष्मी महतोभाजपा
वार्ड नंबर 05श्रीमती किरण सिंहभाजपा
वार्ड नंबर 06श्रीमती सुनिता सिंहनिर्दलीय
वार्ड नंबर 07श्रीमती धनेश्वरीकांग्रेस
वार्ड नंबर 08श्रीमती अनीता सोनवानीनिर्दलीय
वार्ड नंबर 09श्रीमती कपिला राजवाडेकांग्रेस
वार्ड नंबर 10श्री अभिषेक प्रिंस श्रीवास्तवकांग्रेस
वार्ड नंबर 11श्रीमती बबीता सिंह निर्दलीय
वार्ड नंबर 12धनेश्वर प्रधानभाजपा
वार्ड नंबर 13विमल कुमार सिंहनिर्दलीय
वार्ड नंबर 14ओंकार सिंह सैनीभाजपा
वार्ड नंबर 15विकाश राजवाड़े भाजपा

नगर पंचायत बिश्रामपुर के परिणाम
नगर पंचायत बिश्रामपुर के अध्यक्ष पद पर निर्मला यादव (भारतीय जनता पार्टी) विजयी रहीं। अध्यक्ष के अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों की संख्या – निर्मला यादव (भारतीय जनता पार्टी.) 2730, शकुन्तला सोनी (कांग्रेस) 1848,सुमन मौर्य (निर्दलीय) बिश्रामपुर नगर पंचायत चुनाव के 15 वार्ड में से 8 वार्डों में भाजपा के पार्षद तो वहीं पांच वार्डों में निर्दलीय पार्षद तो वही दो वार्डो में कांग्रेस के पार्षद निर्वाचित हुए।

वार्ड क्रामंकप्रत्यासीराजनितिक दल
वार्ड नंबर 01श्रीमती लक्ष्मीन बाई यादवकांग्रेस
वार्ड नंबर 02श्रीमती मालती तिग्गा कांग्रेस
वार्ड नंबर 03श्रीमती अर्चना किरण लकड़ाभाजपा
वार्ड नंबर 04राहुल खातरकर निर्दलीय
वार्ड नंबर 05विनोद कुमार सिंह गोंडभाजपा
वार्ड नंबर 06श्रीमती देवकी देवीनिर्दलीय
वार्ड नंबर 07दिपेन्द्र सिंह चौहानभाजपा
वार्ड नंबर 08श्री रविन्द्र कुमार विश्वकर्मानिर्दलीय
वार्ड नंबर 09अमरेश प्रसादभाजपा
वार्ड नंबर 10निलम कुमारी मिश्रानिर्दलीय
वार्ड नंबर 11रविशंकरभाजपा
वार्ड नंबर 12संजीत यादवनिर्दलीय
वार्ड नंबर 13श्रीमती माधुरी मण्डलभाजपा
वार्ड नंबर 14श्रीमती शकुन्तला देवीभाजपा
वार्ड नंबर 15रामजीत यादवभाजपा

सूरजपुर नगर पालिका के 18 वार्ड में से 8 वार्डों में भाजपा के पार्षद 6 वार्डों में में कांग्रेस के पार्षद 4 वार्डों में निर्दलीय पार्षद

वार्ड क्रामंकप्रत्यासीराजनितिक दल
वार्ड नंबर 01ललिता अजय सिंहभाजपा
वार्ड नंबर 02पारसनाथ राजवाड़ेकांग्रेस
वार्ड नंबर 03मुकेश गर्गभाजपा
वार्ड नंबर 04प्यारेलाल साहुभाजपा
वार्ड नंबर 05प्रसान्त कुमार साहुकांग्रेस
वार्ड नंबर 06शैलेश अग्रवाल शैलूभाजपा
वार्ड नंबर 07गैबीनाथ साहुकांग्रेस
वार्ड नंबर 08पंकज चौबेभाजपा
वार्ड नंबर 09राम सिंहकांग्रेस
वार्ड नंबर 10श्रीमती राधामुनी सिंहकांग्रेस
वार्ड नंबर 11श्रीमती कंचन संजू सोनीभाजपा
वार्ड नंबर 12श्रीमती मंजूलता गोयलकांग्रेस
वार्ड नंबर 13श्रीमती पुष्पलता पवन साहूनिर्दलीय
वार्ड नंबर 14राजेश साहुभाजपा
वार्ड नंबर 15श्रीमती पिंकी साहूनिर्दलीय
वार्ड नंबर 16प्रमोद तायलभाजपा
वार्ड नंबर 17करमातो राजवाड़ेनिर्दलीय
वार्ड नंबर 18लल्लन राम सोनवानीनिर्दलीय

नगर पंचायत जरही के परिणाम
नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष पद पर भाजपा के पूरन राम राजवाडे विजयी रहे। अध्यक्ष के अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों की संख्या प्रेम कुमार राजवाडे (इंडियन नेशनल कांग्रेस) 1133, पूरन राम राजवाड़े (भारतीय जनता पार्टी.) 1427, अभय कुमार विश्वकर्मा (निर्दलीय) 1175, भगवती चन्द्रा (निर्दलीय) 66, बिमला राजवाडे (निर्दलीय) 240।

वार्ड क्रामंकप्रत्यासीराजनितिक दल
वार्ड नंबर 01लालमनीभाजपा
वार्ड नंबर 02सियारामभाजपा
वार्ड नंबर 03राम कुमारनिर्दलीय
वार्ड नंबर 04श्रीमती उर्मिलाकांग्रेस
वार्ड नंबर 05श्रीमती करीना राजवाड़ेकांग्रेस
वार्ड नंबर 06श्रीमती लक्ष्मी दासनिर्दलीय
वार्ड नंबर 07श्रीमती सुमनकांग्रेस
वार्ड नंबर 08श्रीमती. तुलसी सिंहकांग्रेस
वार्ड नंबर 09श्रीमती जुही सोनीकांग्रेस
वार्ड नंबर 10श्रीमती सुनिता विजयी भाजपा
वार्ड नंबर 11सिद्धनाथ शर्माकांग्रेस
वार्ड नंबर 12श्रीमती नीशा बीजूनिर्दलीय
वार्ड नंबर 13विवेक कुमार सिंहभाजपा
वार्ड नंबर 14पवन सायकांग्रेस
वार्ड नंबर 15राहुल जायसवालकांग्रेस


Share

Check Also

रायपुर@ 6 महीने बाद जेल से बाहर आए देवेंद्र यादव

Share हाईकोर्ट ने 27 युवाओं को दी जमानतरायपुर,21 फरवरी २०२५(ए)। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस …

Leave a Reply