तेलंगाना,@ इस गांव के 500 ग्रामीणोंने लिया नेत्रदान का संकल्प

Share

अब तक 70 ने किया दान
तेलंगाना,16 फरवरी 2025(ए)।
तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले के मुचेरला गांव में नेत्रदान को लेकर एक प्रेरणादायक पहल सामने आई है। जहां आमतौर पर व्यक्तिगत स्तर पर
नेत्रदान के फैसले लिए जाते हैं, वहीं इस गांव ने सामूहिक रूप से मृत्यु के बाद आंखें दान करने का संकल्प लिया है। इस सराहनीय पहल के तहत अब तक 70 से अधिक ग्रामीणों ने अपनी आंखें दान कर दूसरों की जिंदगी रोशन की है।


Share

Check Also

नागांव@ कांग्रेस सांसद परभीड़ ने किया जानलेवा हमला

Share नागांव,20 फरवरी 2025 (ए)। असम के नागांव जिले के रूपोहिहाट में गुरुवार को धुबरी …

Leave a Reply