अम्बिकापुर@ऑनलाइन डिलीवरी कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा षड़यंत्र पूर्वक लाखो का पार्सल एवं जमा रकम गबन कर छति कारित किये जाने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही

Share


अम्बिकापुर,15 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी करण यादव साकिन सलोनी गुंडरदेही थाना बालोद हाल मुकाम साईं मंदिर के आगे गांधीनगर द्वारा दिनांक 14/02/25 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अमेजन कंपनी के सांई बाबा मंदिर रोड स्थित शूरा कंपनी के कार्यालय के एरिया मैनेजर किशन तिवारी और मैनेजर अरूण सिंह एक साथ मिलकर षडयंत्र कर कंपनी में डिलवरी हेतु आये पार्सल व जमा रकम में लाखों रूपये का गबन किये है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 113/25 धारा 61(2), 316(5), 318(4) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान प्रार्थी व गवाहों के कथन घटनास्थल निरीक्षण एवं प्रस्तुत दस्तावेज से पाया गया कि आरोपी किशन तिवारी शुरा कंपनी में एरिया मैनेजर का काम करता था जो अम्बिकापुर स्थित कंपनी में आने के दौरान रात्रि में कंपनी के कार्यालय में ही रहता था जो मैनेजर,सुपरवाईजर, कैशियर और डिलवरी वाय को निर्देश देकर काम करवाता था। जनवरी 2025 में किशन तिवारी अपने परिचित अरूण सिंह को अम्बिकापुर कार्यालय में लाकर मैनेजर के पद पर नियुक्त करवाया था। अरूण सिंह और किशन तिवारी कंपनी के ऑफिस में रात के समय सोते थे। कंपनी के ऑफिस में सभी बचे पार्सल भी रखे होते थे। इसी दौरान कंपनी के हेड ऑफिस को अमेजन कंपनी से मेल के माध्यम से जानकारी मिली थी कि अम्बिकापुर के कार्यालय से 21 पार्सल जिनकी कुल किमत 470889 रूपये है का हिसाब नहीं मिल रहा है। दिनांक 11/02/25 को प्रार्थी को कंपनी का डिलवरी वाय के माध्यम से जानकारी मिली कि कंपनी का मैनेजर अरूण सिंह ने उसे 02 पार्सल अनाधिकृत रूप से देकर उक्त समान की डिलवरी कराकर प्राप्त रूपये को अपने पास रख लिया था उक्त जानकारी प्रार्थी को प्राप्त होने के बाद वह कंपनी के वरिष्ठों को सूचना दिया जिसके बाद उसके कंपनी के अन्य डिलवरी वाय से पुछताछ पर और पार्सलों को भी गलत तरिके से डिलवरी कराकर रूपये अपने पास रख लेने की जानकारी प्राप्त हुई। कंपनी के द्वारा जांच किये जाने पर आरोपियों ने डिलवरी वाय को धमकी भी दिया है। उपरोक्त विवेचना से प्रथत दृष्टयां पाया गया कि एरिया मैनेजर किशन तिवारी और मैनेजर अरूण सिंह जो रात्रि में कंपनी के कार्यालय में ही सोते थे जो उसी दौरान कंपनी के पार्सल को गायब कर कंपनी के ऑन लाईन सिस्टम में उसे रांची या अन्य कंपनी में वापस कर देना बताये है दोनों मिलकर कंपनी के लैपटाप और डालफिन मशीन से भी पार्सलों को गलत तरिके से वितरण करवाकर रकम अपने पास रख लेते थे। प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करने का सबुत पाये जाने से आरोपी अरुण सिंह एवं कुषाण तिवारी कों हिरासत मे लेकर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)अरूण सिंह आत्मज विजय बहादुर सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी हाउस नंबर 1367 महामाया बिहार रोड वेयर हाउस रोड बिलासपुर व अमेलिया थाना न्यू राम नगर मैहर हा0मु0 अमेजन कार्यालय अम्बिकापुर सांई बाबा मंदिर रोड थाना गांधीनगर (02) किशन तिवारी आत्मज नारायण प्रसाद तिवारी उम्र 29 वर्ष निवासी भारती नगर चौक थाना सिविल लाईन बिलासपुर हाल मुकाम अमेजन कार्यालय सांई बाबा रोड थाना गांधीनगर सरगुजा का होना बताये आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कजे से घटना मे प्रयुक्त 28000/- रुपये नगद 01 लैपटॉप, 02 नग मोबाइल बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायाक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, महिला आरक्षक तेजश्वरी राजवाड़े, आरक्षक अजय मिश्रा, धीरज सिंह, घनश्याम देवांगन सक्रिय रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply