- थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
- पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त 01 नग टांगी का फलक एवं टांगी का बेट किया गया जप्त
- गंभीर अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही
अम्बिकापुर,15 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपीयो की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी उतिम राम चौहान साकिन खजूरी थाना दरिमा द्वारा दिनांक 13/02/25 कों थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13/02/25 कों प्रार्थी कि मौसी मीना चौहान फ़ोन कर बताई कि तुम्हारा बहनोई बरेलाल चौहान विश्रामपुर से आकर शराब के नशे में तुम्हारी माँ रतलों को गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से टंगिया से सिर में प्राणघातक हमला किया है जिससे तुम्हारी माँ के सिर से खून निकल रहा है, बेहोशी के हालत में खटिया में पड़ी हुई है तब प्रार्थी तत्काल अपने मामा के घर पहुंचा और देखा कि प्रार्थी की माँ खून से लथपथ घर के आंगन में रखे बिस्तर में बेहोश पडी हुई थी। खून का छींटा जमीन में फैला हुआ था और बरेलाल घर का दरवाजा को लात मारकर तोड दिया था। टंगिया का बेट और टंगिया का फलक जमीन में पड़ा था। प्रार्थी के मामा की बेटी गौरी चौहान के साथ उसका पति आरोपी बरेलाल मारपीट किया था और अपने बच्चों को नशे के हालत में जमीन में पटक दिया था जिसे छुड़ाने के लिये प्रार्थी की माँ रतलो गई तो उसे आज तेरा मर्डर कर दूंगा कहकर टंगिया से सिर में प्राणघातक हमला किया है। झगडा छुडाने के दौरान सुशीता चौहान और गनेशकुंवर के साथ भी डण्डा से मारपीट किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 24/25 धारा 109 (1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
विवेधना दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले केआरोपी का पता तलाश किया जा रहा था पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी बरेलाल चौहान कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम बरेलाल चौहान पिता साखू राम चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कुरूवा थाना विश्रामपुर जिला सूरजपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम द्वारा घटना मे प्रयुक्त एक नग टांगी का फलक तथा टांगी का बेंट जप्त किया गया है।आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक नेतराम पैकरा, आरक्षक जगेश्वर बघेल, संजय केरकेट्टा, राज जायसवाल, सुशील खेस सक्रिय रहे।