अम्बिकापुर@भले 84 वोट से पीछे रह गया पर जो मैने घोषणा किया है वो वार्ड वासी के लिए हमेशा करूंगा…

Share

अम्बिकापुर,15 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। लोकनायक जयप्रकाश वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी हिमांशु ने वार्ड के जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि भले 84 वोट से पीछे रह गया पर जो मैने घोषणा किया है वो वार्ड वासी के लिए हमेशा उपस्थित रहूंगा मैं घर में पुत्री जन्म पे 1100 और विवाह पर 3100 साथ ही प्रतिभावान टॉपर छात्रों को 2100 देने का जो वादा है अंत्येष्टि में 2 मि्ंटल लकड़ी वो मैं लोकनायक वार्ड वासियों ने मुझे जो आशीर्वाद दिया है मैं वो काम आज भी करूंगा भले पार्षद के चुनाव पराजय हुआ है पर वार्ड वासियों के लिए हमेशा रहूंगा और ये वादा पूरा करूंगा.


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply