Untitled design - 1

अम्बिकापुर,@अमेजन कंपनी के दो कर्मचारियों पर FIR दर्ज, 15 लाख रुपए गबन का आरोप

Share


अम्बिकापुर, 14 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। अमेजन कंपनी के दो कर्मचारियों द्वारा 3.4 लाख का ग्राहकों का सामान व कंपनी का 12 लाख रुपए नकदी धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। कैंपनी के कैशियर ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार करण यादव अमेजन कंपनी में कैशियर का काम करता है। वह गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते 1 माह में ऑपरेशन मैनेजर किशन तिवारी और स्टेशन मैनेजर अरुण सिंह के कार्यकाल के दौरान 3.4 लाख के पैकेज गबन और 12 लाख की नकद चोरी की घटना सामने आई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि संदेह होने पर मामले की जांच कराई थी। जांच में कंपनी के कर्मचारी अनिश तिवारी, सलीम खान, राजकुमार और प्रकाश पटेल ने स्वीकार किया कि उन्होंने आरोपियों को भुगतान किया था। डिलीवरी एसोसिएट्स द्वारा पैकेज डिलीवरी के बाद, वे सीओडी के पैसे अरुण सिंह और किशन तिवारी के पास जमा कर रहे थे। लेकिन इन दोनों ने कंपनी के खाते में पैसे जमा करने के बजाय उसे खुद रख लिया और शिपमेंट स्टेटस को सिस्टम में सही तरीके से अपडेट नहीं किया। इस तरह, उन्होंने कंपनी और डिलीवरी एसोसिएट्स दोनों को धोखा दिया। गांधीनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 116(5), 318 (4), 61(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply