अंबिकापुर,14 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना आज होगी। परिणाम को लेकर प्रत्याशियों की धडकनें तेज हैं। इधर मतगणना के कार्य के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। सुबह 9 बजे से मतगणना कार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू हो जाएगा। नगर निगम अंबिकापुर के महापौर के लिए 6 व पार्षद पद के लिए 124 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद है। वहीं लखनपुर व सीतापुर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 3-3 उम्मीदवार सहित वार्ड पार्षदों का भी भाग्य ईवीएम में कैद है। अंबिकापुर नगर निगम का मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। जबकि सीतापुर व लखनपुर नगर पंचायत के लिए मतगणना वहीं कराई जाएगी। शुक्रवार को मतगणना स्थल की तैयारियों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर एवं पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर काउंटिंग टेबल, मतगणना एजेंट,सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था,मतगणना और डाक मत पत्रों की गणना की तैयारियां के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि नगरीय निकाय निर्वाचन की मतगणना 15 फरवरी को प्रात: 9 बजे से होनी है। कलेक्टर एवं एसपी ने नगर निगम अंबिकापुर ,नगर पंचायत लखनपुर स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने ने मतगणना कक्ष में राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों के एजेंट की एंट्री, अधिकारी कर्मचारियों की एंट्री लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था,मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ईवीएम में दजऱ् मतों की गणना और मतगणना की समाप्ति के पश्चात ईवीएम और निर्वाचन सामग्री को मुहरबंद करने और परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। नगर निगम अम्बिकापुर के 48 वार्डों की मतगणना वार्डवार तीन कमरों में की जाएगी। मतगणना कक्ष एक में 1 से 16 तक, मतगणना कक्ष दो में 17 से 32 तक एवं मतगणना कक्ष तीन में 33 से 48 तक होगी। वार्ड क्रमांक 1, 3, 15, 17, 18, 25, 30, 34, 38, 42, 48 तक का दो राउंड में, वार्ड क्रमांक 4, 6, 7, 8, 11, 12, 13, 14, 16, 19, 20, 21, 22, 23, 26, 27, 28, 29, 32, 33, 35, 37, 38, 44, 45 तक का तीन राउंड में, वार्ड क्रमांक 2, 5, 9, 10, 24, 31, 39, 40, 41, 46, 47 तक का मतगणना चार राउंड में संपन्न होगी। इसी तरह लखनपुर एवं सीतापुर में 15 -15 वार्ड है । जहां 15 टेबल निर्धारित किए गए हैं जोकि एक-एक राउंड में मतगणना सम्पन्न होगी। इस निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, एसडीएम फागेश सिन्हा, एएसपी अमोलक सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
इन प्रत्याशियों का भाग्य
है ईवीएम में कैद
अंबिकपुर नगर निगम के लिए महापौर के लिए 6 व 48 वार्ड पार्षद के लिए कुल 124 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। महापौर पद के लिए भाजपा से मंजूषा भगत व कांग्रेस डॉ. अजय तिर्की के बीच सीधा मुकाबला है। डॉ. अजय तिर्की लगातार दूसरी बार महापौर रह चुके हैं। कांग्रेस ने पुन: तीसरी बार उन पर उम्मीद जताई है। लखनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा से सावित्री साहू, कांग्रेस से शिखा रमेश जायसवा व निर्दलीय अनिशा गुप्ता के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इसके अलावा 15 वार्डों के लिए कुल 32 प्रत्याशी का भाग्य ईवीएम में कैद है। सीतापुर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा से अमृता पैकरा, कांग्रेस से प्रेमदान कुजूर व निर्दलीय गिरधारी राम भगत चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा 15 वार्डों के लिए कुल 40 प्रत्याशियों का भी भाग्य ईवीएम में कैद है। इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शनिवार की सुबह 9 बजे के बाद होनी शुरू हो जाएगी।
