अंबिकापुर, 12 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। पंरानी रंजिश को लेकर तीन बदमाशों ने रास्ता रोककर 11वीं के छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़त छात्र ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अयाज शाह पिता इकबाल शाह उम्र 18 वर्ष ग्राम रनपुर खुर्द थाना कोतवाली का रहने वाला है। वह मोंटफोर्ट स्कूल में कक्षा 11 वीं में पढ़ाई करता है। 11 फरवरी की शाम करीब 5.30 बजे अयाज अपने दोस्त आसिफ अंसारी के साथ स्कूटी से कोचिंग के लिए गुदरी बाजार जा रहा था। गोधनपुर चौक के पास पहुंचा ही था कि उसी समय सुहेल शाह, सलमान खान उर्फ लल्लू, साजीद अंसारी रास्ता रोककर स्कूटी को रूकवाये और पुरानी रंजीस की बात को लेकर अयाज शाह के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। अयाज ने घर जाकर घटना की जानकारी परिजन को दी। इसक बाद वह गांधीनगर थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 126 (2), 296, 3 (5), 324 (2), 351 (3) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
