रायपुर,@ पाताल में क्यों न छुप जाए डकैत,ढूंढ निकालेंगेः विजय शर्मा

Share

रायपुर,12 फरवरी 2025 (ए)। राजधानी के अनुपम नगर इलाके में दिनदहाड़े हुई 60 लाख रुपए की डकैती ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। मंगलवार को चार शातिर डकैतों ने वेलू परिवार के घर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है, और डकैतों की तलाश तेज कर दी गई है। डकैती की वारदात को लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा की डकैतों को पाताल से भी ढूंढकर पकड़ेंगे। आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। खम्हारडीह थाना क्षेत्र में हुई इस डकैती के बाद पुलिस प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें डकैतों की तलाश में जुट गई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। शहर के मुख्य प्रवेश और निकास मार्गों पर नाकेबंदी कर दी गई है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply