हे भगवान…अब अपनी ही प्रेमिका को कहना पड़ेगा मां…

Share

अररिया,12 फरवरी 2025 (ए)। सोशल मीडिया पर इस समय एक तस्वीर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है, जो बिहार के अररिया जिले का बताया जा रहा है. वायरल तस्वीर में एक अधेड़ युवक युवती संग शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. यह दावा किया जा रहा है कि, अधेड़ युवक जिसका नाम राजा राम प्रसाद है और उसने अपने बेटे की प्रेमिका से ही शादी कर लिया है।
कई सालों से चल रहा था
नेहा सुमंत का प्यार

वायरल पोस्ट के अनुसार अररिया रहने वाली नेहा का सुमंत के साथ विगत कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, इस बाबत सुमंत ने नेहा को अपने पापा राजा राम प्रसाद से मिलाया, कि आप हमारी जोड़ी को एनओसी दो तो हम-दोनों परिणय सूत्र में बंध जाय।
प्रेमी की मां बन गई प्रेमिका
पिता राजा राम प्रसाद की सरकारी नौकरी है और इनकी पत्नी के देहांत हुए पांच वर्ष हो गए थे। जब सुमंत अपनी शादी के लिए नेहा को अपने पापा से मिलवाया तो पहली ही नज़र में पापा को नेहा से और नेहा को पापा से प्यार हो गया। नेहा ने भी डिसाइड किया कि बेरोजगार बेटे से अच्छा तो सरकारी नौकरी वाले इसके पापा है, और फिर जो नेहा सुमंत की जीवन संगिनी बन रही थी वो अब उनकी माँ बन गई है।


Share

Check Also

ग्वालियर@ रील्स का भूत लोगों के सिर इस कदरचढ़कर बोल रहा…जिसके कारण हुआ ब्लास्ट

Share बिल्डिंग में अफरा-तफरीग्वालियर,06 मार्च 2025 ( ए)। ग्वालियर में द लेगेसी प्लाजा बिल्डिंग के …

Leave a Reply