कानपुर,@पान मसाला और इत्र कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

Share

35 ठिकानों पर दबिश
कानपुर,12 फरवरी 2025 (ए)
। आयकर विभाग की टीमों ने आज बुधवार की सुबह कानपुर और कन्नौज में कई ठिकानों पर एक साथ बड़ी कार्रवाई की। आयकर विभाग की टीम ने यहां 35 जगहों पर छापा मारा। यह छापेमारी खासतौर पर पान मसाला, इत्र और कोल्ड स्टोरेज कारोबार से जुड़े व्यापारियों के परिसरों पर की गई. जानकारी के अनुसार, कानपुर में मशहूर एस.एण्ड के. पान मसाला ग्रूप के मालिक नवीन कुरेले के घर और व्यावसायिक ठिकानों पर रेड मारी गई, जबकि गणपति ट्रांसपोर्ट कंपनी के ठिकानों पर भी जांच की गई। इसी तरह, कन्नौज में बड़े इत्र कारोबारियों और कोल्ड स्टोरेज मालिकों के परिसरों पर भी आयकर विभाग ने छापा डाला।
सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई को टैक्स चोरी की जानकारी मिलने के बाद अंजाम दिया गया। आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ये कारोबारी अवैध रूप से माल की आपूर्ति कर रहे हैं और अंदरूनी बिलिंग के जरिए टैक्स चोरी की जा रही है। इस जानकारी के आधार पर आयकर विभाग ने एक साथ
इन सभी ठिकानों पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि पं. चंद्रावली एंड सन्स फर्म पर भी जांच की गई है, जहां टैक्स चोरी से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिल सकते हैं।
छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीमों ने घरों, फैक्टि्रयों, गोदामों और कोल्ड स्टोरेज परिसरों में दस्तावेजों की जांच की। कानपुर और कन्नौज में जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा पड़ा, उनके बाहर आयकर विभाग की गाडि़¸यां तैनात नजर आईं, जिससे व्यापारी जगत में हलचल मच गई। अधिकारियों ने इस पूरी कार्रवाई को एक संयुक्त ऑपरेशन बताया है।
छापेमारी से कानपुर और कन्नौज के व्यापारियों में हड़कंप मच गया. कई व्यापारियों और उद्योगपतियों के परिसरों में तलाशी ली जा रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में काले धन, संपत्तियों के दस्तावेज और डिजिटल लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड मिल सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि टैक्स चोरी की असली रकम कितनी बड़ी है और किन-किन व्यापारियों पर कार्रवाई हो सकती है।


Share

Check Also

पुणे@तेंदुए के हमले का नहीं हत्या का मामला है

Share सनसनीखेज वारदात से पुलिस भी हैरानपुणे,05 मार्च 2025 (ए)। महाराष्ट्र के पुणे जिले के …

Leave a Reply