सूरजपुर,@भाजपा पर प्रलोभन देकर मतदान करने का आरोप कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ने लगाया

Share


चुनाव के दौरान भाटी जा रही थी पार्टी जिसका कांग्रेस प्रत्याशी ने किया विरोध,शिकायत के बाद पुलिस ने बाल्टी किया जप्त पर अभी तक कार्यवाही नही


-शमरोज खान –
सूरजपुर,11 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। चुनाव में अक्सर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जाता है और कम से नहीं मतदाताओं को लुभाकर ही चुनाव जीतने का प्रयास लगभग मतदाताओं व राजनीतिक पार्टियों का रहता है कुछ ऐसा ही मामला सूरजपुर नगर पालिका चुनाव में मतदान के दिन ही देखने को मिला जब वार्ड नंबर 12 में भाजपा वार्ड पार्षद प्रत्याशी के बेटा सहित कार्यकर्ता मतदाताओं में बाल्टी बांट रहे थे जिसे कांग्रेसियों ने देख लिया तो वह बाल्टी छोड़कर भाग निकले इसके बाद कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के पति बाल्टी को लेकर भाजपा प्रत्याशी के घर के सामने रखकर काफी देर विरोध दर्ज कराया, इसके बाद पुलिस वहां पर पहुंचकर बाल्टी को जप्त कर ली पर समस्या यह है की बाल्टी के साथ कोई भी नहीं मिला, पुलिस बाल्टी लावारिस हालत में ही जप्त कार्यवाही करने की बात कही।
सूरजपुर में नगरीय निकाय चुनाव गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ दरअसल मतदान के दौरान भाजपा प्रत्याशी पर चुनाव को प्रभावित करने के आरोप कांग्रेस प्रत्याशी के अभ्यर्थी ने लगाए हैं, दरअसल नगर पालिका सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 12 में मतदान के दौरान वार्ड में मतदाताओं को बाल्टी बांटने के आरोप लगे हैं, कांग्रेस अभ्यर्थी प्रवेश गोयल का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी के बेटे और उनके लोगों द्वारा गाड़ी में रखकर वार्डवासियों को बांटने लाया गया था, जिसे देख कांग्रेस प्रत्याशी के अभ्यर्थी व कार्यकर्ताओं ने रुकवाने की कोशिश की लेकिन जबतक वह बाल्टी फेंक वहां से फरार हो गए, जिसके बाद कांग्रेसियों ने करीब दो दर्जन बाल्टी को उठाकर भाजपा प्रत्याशी के घर के सामने लाकर रख दिया और घंटों हंगामा करते रहे, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई, लोगों को समझाइश, देकर पुलिस ने बाल्टी को जप्त कर लिया, पुलिस की माने तो वह इस पूरे मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

दुर्ग@ जेल से पैरोल पर छुटे दो कैदी हुए फरार

Share पकड़वाने वाले को मिलेगा 10-10 हजार रुपए का इनामदुर्ग,04 मार्च २०२५(ए)। केंद्रीय जेल से …

Leave a Reply