कांग्रेस सांसद ने सदन में लगाई सुरक्षा की गुहार
पटना,11 फरवरी 2025 (ए)। बिहार के सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज कुमार के साथ बीते दिनों मारपीट हुई थी। इस दौरान बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया था, जिससे उनके सिर में चोट आई थी. सांसद मनोज कुमार ने बीते दिन अपने ऊपर हुए हमले का मुद्दा सदन में उठाया है।
संसद में घटना का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि, मेरे ऊपर 30 जनवरी को जानलेवा हमला हुआ। मुझे दलित समझ कर, गरीब समझ कर मारा गया। उन्होंने कहा कि, प्रशासन भी मूकदर्शक बनी रही। सांसद ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके ही रिश्तेदार औऱ भतीजे को पकड़ कर जेल में डाल दिया।
