लखनपुर,@नगरी निकाय चुनाव लखनपुर में 82.80′ हुआ मतदान कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

Share

लखनपुर,11 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। लखनपुर नगर पंचायत चुनाव 2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। 11 फरवरी दिन मंगलवार को प्रातः 8 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे अपना वोट डाला और शाम 5 बजे 82.80त्नमतदान हुआ। जिसमें 84.98त्न पुरुष मतदाता 80.84त्न महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।सभी प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम मशीन में कैद हो चुकी है। 15 फरवरी को चुनाव परिणाम सामने आयेंगे। मंगलवार की दोपहर जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर ने निर्वाचन अधिकारियों के साथ लखनपुर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा मतदान के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों कर्मचारियों को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने निर्देशित किया। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल अपने गृह क्षेत्र लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय आदर्श मतदान केंद्र पहुंच मतदाताओं के साथ लाइन लगकर अपना मतदान किया साथ ही सभी नगर वासियों को अधिक से अधिक मतदान करने अपील भी किया।वही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती सावित्री साहू ने वार्ड क्रमांक 2, निर्दलीय प्रत्याशी अनिशा गुप्ता ने वार्ड क्रमांक 3 और कांग्रेस प्रत्याशी सीखा जायसवाल ने वार्ड क्रमांक 12 में मताधिकार का प्रयोग किया साथ ही लखनपुर नगर पंचायत के 15 वालों के भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों में मतदान किया है। लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 निवासी कविता मिंज पिता घासीराम मिंज ने हल्दी रस्म से उठकर मतदान केंद्र पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लखनपुर नगर पंचायत के
सभी 15 वार्डों के लिए अलग-अलग मतदान केंद्र वार्डो में बनाया गया था। सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply