कुशीनगर@फिर गरजा योगी बाबा का बुलडोजर

Share

मदनी मस्जिद पर चला योगी का बुलडोजर
भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन ने की कार्रवाई,
कुशीनगर,09 फरवरी 2025 (ए)
। मदनी मस्जिद को धरासाई करने के लिए 54 दिन बाद योगी सरकार का बुलडोजर पहुंचा. भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की गई। 18 दिसंबर से शुरू हुई जांच 23 दिसंबर को पूरी होने के बाद मदनी मस्जिद के पक्षकारों से नगरपालिका ने नोटिस जारी कर मस्जिद इंतजामिया कमेटी से नक्शा और इससे जुड़ी पत्रावलियों को प्रस्तुत करने का 3 बार समय दिया। लेकिन तय समय में पत्रावली प्रस्तुत नहीं करने पर निर्माण को अवैध मानते हुए नगर पालिका एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।


Share

Check Also

कासगंज@ पत्नी के साथ खुलेआम रोमांस करते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

Share वर्दी पहनकर खाकी को किया शर्मसारकासगंज,21 फरवरी २०२५ (ए)। सोशल मीडिया पर कब क्या …

Leave a Reply