Breaking News
??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

अम्बिकापुर@आक्रोशित युवक कांग्रेस ने एनएच पर किया चक्का जाम

Share

अम्बिकापुर 24 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 की बदहाली से आक्रोशित युवक कांग्रेस ने सीतापुर मार्ग पर चक्का जाम कर निर्माण कम्पनी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इसी सड़क पर जाम के चलते सैकड़ों महिला परीक्षार्थी रविवार को आईसीडीएस पर्यवेक्षक की परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गयी थीं।
कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग के अंबिकापुर से जशपुर खंड का निर्माण पिछले 8 सालों से चल रहा है। केंद्रीय एजेंसी की नाकामी और भुगतान को लेकर हो रही दिक्कतों के चलते सड़क का निर्माण अभी भी अधूरा है। वर्तमान में निर्माण कंपनी टीबीसीएल द्वारा शहर सीमा से बाहर लुचकी घाट के पास निर्माण कार्य किया जा रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से यह सड़क चलने लायक नहीं है। गाडिय़ों के फंसने से रोज जाम लग रहा है। कीचड़ भरे इस सड़क में पैदल और मोटरसाइकिल सवार जान जोखिम में डालकर चलते हैं। इसी सड़क पर लुचकी घाट में शनिवार की रात से लगे जाम के चलते सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सके। रविवार की रात फिर से एक ट्रक पलट जाने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया था। बदहाल सड़क के खिलाफ युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एनएच 43 पर डी हिलॉक्स स्कूल के सामने चक्का जाम कर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण निर्माण कंपनी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चक्काजाम करने वालों में जिला पंचायत सदस्य अनिमा केरकेट्टा, पार्षद सतीश बारी, युंका ग्रामीण अध्यक्ष उत्तम राजवाड़े, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल, नीतीश चौरसिया, आलोक सिंह, आशीष जायसवाल, सुंदर मिंज, नरेंद्र बाबरा, दिलीप मिंज, देवा गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, दिवेश सिंह, आकाश यादव, चुनमुन, गौतम गुप्ता, ऋषिकेस मिश्रा, सुशील कसेरा, वैभव पांडेय, अभिषेक सोनी, आयुष गुप्ता, जयप्रकाश, रंजीत तिर्की, सुखेस्वर टोप्पो शामिल थे।

15 दिन में सड़क को चलने लायब बनाने का भरोसा

डेढ़ घण्टे के जाम के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने 15 दिनों के भीतर सड़क को एक और चलने लायक बना देने का लिखित में भरोसा दिलाया है। युकां जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार छत्तीसगढ़ में चल रही सड़क परियोजनाओं के लिए समय से राशि उपलब्ध नहीं करा रही है जिसके चलते निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। इसी का खामियाजा कल परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ा। राहगीर और मरीज अक्सर ऐसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, मजबूरन युवा कांग्रेस को यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी यदि 15 दिन की तय समय सीमा में सड़क का सुधार नहीं हुआ तो 16 वे दिन फिर से युवक कांग्रेस राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दफ्तर का घेराव करने के साथ-साथ अधिकारियों को लेकर सड़क व्यवस्थित होने तक राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर ही धरना देंगे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply