filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अंबिकापुर@ पूर्व डिप्टी सीएम ने भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर, 07 फरवरी 2025 (घटती-घटना)।
    पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को राजीव भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि अमेरिका में रह रहे भारतियों को हाथ-पैर में हथकड़ी लगाकर वहां से भेजा गया है। यह काफी दुख की बात है। भारत ने माना है कि विश्व एक परिवार है। इसके बावजूद भी इस तरह अमेरिका द्वारा अपमानित किया जा रहा है। 40 घंटे के सफर कर महिला व बच्चें सहित लगभग 150 लोगों को एक प्लेन में भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकाा के चुनाव में प्रचार करते देखे गए थे। इसे लोगों ने प्रचारित किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के साथ रिश्ते अच्छे हैं। इसके बावजूद भी पांव में जंजिर बांधकर देशवासियों को अमेरिका से अमानविय तरीके से भेजा जा रहा है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर विरोध-प्रदर्शन करेगी। सिंहदेव ने कहा कि जो पंपलेट शहर में बांटे जा रहे हैं, उसके नीचे छाीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनहित में जारी भी लिखा गया है। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन आयोग दबाव में आकर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्हें चाहिए कि ऐसे पंपलेट को जत कर वितरित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने पंपलेट को दिखाते हुए कहा कि यह आचार संहिता खुलेआम उल्लंघन है। कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा अम्बिकापुर नगर निगम चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन को लेक राज्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष 3 शिकायत दर्ज कराई है। सीएम विष्णुदेव साय के अंबिकापुर दौरे के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि वे तो आएंगे-जाएंगे, यहां तो रहेंगे नहीं। यहां तो मेयर व पार्षद ही रहेंगे। उन्होंने कांग्रेस के मेयर व पार्षद प्रत्याशियों की जीत की बात कही है।

Share

Check Also

रायपुर@ 6 महीने बाद जेल से बाहर आए देवेंद्र यादव

Share हाईकोर्ट ने 27 युवाओं को दी जमानतरायपुर,21 फरवरी २०२५(ए)। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस …

Leave a Reply