बैकुंठपुर/पटना@निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी का अपने वार्ड के लिए विकासपूर्ण घोषणा-पत्र

Share


चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 6 में पार्षद बना तो अपने वार्ड का कायाकल्प कर दूंगा…

रवि सिंह-
बैकुंठपुर/पटना,06 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। नगर पंचायत पटना चुनाव काफी रोमांचक होता जा रहा है, जैसे-जैसे मतदान की तिथि आ रही है वैसे-वैसे प्रचार भी तेजी से बढ़ रहा है, जहां राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी धुआंधार प्रचार के साथ अपने घोषणा पत्र के आधार पर लोगों से मत मांग रहे हैं, तो निर्दलीय प्रत्याशी भी पीछे नहीं है वह भी अपने घोषणा पत्र के जरिए लोगों को इस बात का विश्वास दिला रहे हैं कि यदि उन्हें भी मौका मिला तो वह पीछे नहीं रहेंगे, भरपूर अपने क्षेत्र का विकास करेंगे, जहां राष्ट्रीय पार्टी के घोषणा पत्र में केंद्र की योजनाएं ज्यादा दिख रही है जो पहले से ही चली आ रहे हैं,पर वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों के घोषणा पत्र में स्थानीय मुद्दे दिख रहे हैं, जो लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तो अपने घोषणा पत्र जारी कर ही रहे हैं, वार्ड पार्षद भी अपने वार्डों के विकास के लिए घोषणा पत्र जारी करके यह बता रहे हैं कि यदि उन्हें भी मौका मिला तो वह भी अपने घोषणा पत्र अनुरूप अपने वार्ड के लिए काम करेंगे, कुछ ऐसा ही एक प्रत्याशी हैं विवेक कुमार विश्वकर्मा जो चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 6 से निर्दलीय प्रत्याशी है जिनका चुनाव चिन्ह भी अलमारी है जो उनके कारोबार से मिलता जुलता है उन्होंने अपना 15 बिंदु का घोषणा पत्र जारी किया है जो उनके वार्ड के लिए काफी महत्वपूर्ण है यदि उनके वार्ड के लोगों उन्हें मौका देते हैं तो उनके वार्ड की वह कायाकल्प ही ऐसी होगी जिसकी वह कल्पना नहीं किए होंगे।
घोषणा-पत्र में मुद्दे

  1. आपसभी के आशीवार्द से मै अगर आपके अपने वार्ड का मुझे पार्षद बनातें है, तो हमेशा अपने बार्ड में पानी, सड़क, नाली, बिजली का पुरा व्यवस्था कराऊंगा।
  2. अपने पुरे वार्ड को सी.सी. टी. वी कैमरा लगबाने का प्रयास करूंगा।
  3. अपने पुरे वार्ड को वाई-फाई नेटवर्क से जोड़ने का प्रयास करूंगा।
  4. अपने वार्ड के सभी लोंगों के लिए शादी-विवाह व समाजिक कार्यक्रम के लिए निःशुल्क प्रांगण उपलब्ध कराऊंगा।
  5. हमारे वार्ड में बने स्टेडियम को सौदंर्यरीकरण व बच्चो के लिए पार्क की व्यवस्था।
  6. हमारे वार्ड में बने स्टेडियम में प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा एवं रावण दहन का कार्यक्रम ।
  7. सभी गरीब परिवार के लिए उनके जरूरत के हिसाब से भौतिक एवं आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास।
  8. सभी सरकारी योजनाओं का लाभ वार्ड के प्रत्येक नागरिकों को पहुंचाने का जिम्मेदारी उठाउंगा।
  9. वार्ड के सभी बुजुर्गों एवं बच्चो के लिए वांचनालय (पुस्तक घर) की व्यवस्था।
  10. पुरे वार्ड में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करवाऊंगा।
  11. स्टेडियम के बगल में सार्वजनिक शौचालय महिला एवं पुरुष हेतु निर्माण कराना।
  12. प्रधानमंत्री जल योजना अंतर्गत कोरिया नीर जो बंद पड़ा है, उसे तत्कालीन प्रभाव से चालू कराना।
  13. अशिक्षित महिलाओं एवं पुरुषों के लिए निःशुल्क क्लास एवं लघु उधोग का प्रशिक्षण लोन कि व्यवस्था सरकारी योजना के तहत् कराना।
  14. हमारे वार्ड के प्रत्येक घर के सामनें डस्टबीन एवं साफ-सफाई की व्यवस्था कराऊंगा।
  15. हमारे वार्ड के सभी में मम्बर के सुखः दुख में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा।

Share

Check Also

रायपुर@ तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई,5 लोगों की हुई मौत

Share रायपुर,06 मार्च 2025 (ए)। राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क …

Leave a Reply