बताया सामाजिक नीतियों के लिए नुकसानदायक
नई दिल्ली, 06 फ रवरी 2025 (ए)। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर
दशकीय जनगणना न कराने को लेकर तीखा हमला बोला। पार्टी ने कहा कि इस अनावश्यक विलंब से कई सामाजिक नीतियों और कार्यक्रमों को नुकसान पहुंच रहा है। दशकीय जनगणना 2021 से लंबित कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक खबर साझा करते हुए कहा कि 2021 में होने वाली दशकीय जनगणना अभी तक शुरू नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि इस साल भी जनगणना की संभावना नहीं दिख रही है ।
