सपा और भाजपा में चलने लगे शब्दबाण
मिल्कीपुर,06 फ रवरी 2025 (ए)। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को ‘मरा हुआ’ करार दिया और कहा कि अब चुनाव आयोग को सफेद कपड़े भेजने होंगे।उन्होंने चुनाव आयोग पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए और आयोग से तुरंत कदम उठाने की अपील की। अखिलेश यादव ने कहा कि यह बीजेपी का चुनाव लड़ने का तरीका है, और चुनाव आयोग ने अपनी भूमिका निभानी बंद कर दी है। इस बीच, समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने भी अखिलेश यादव के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि चुनावों में गड़बड़ी हो रही है और पार्टी इस बारे में शिकायत कर रही है।उन्होंने कहा कि पुलिस की मदद से चुनावों में धांधली हो रही है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि सपा इस स्थिति से उबरकर जीत हासिल करेगी। वहीं, दिल्ली में बीजेपी के सांसद संबित पात्रा ने अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने संसद में चुनाव आयोग का अपमान किया और इसे मरा हुआ घोषित किया। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया और सपा से माफी की मांग की।
