Breaking News

नारायणपुर@आईटीबीपी के जवान की हत्या में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार

Share


नारायणपुर,23 जनवरी 2022(ए)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पल्ली बारसूर निर्माणाधीन सड़क में कड़ेनार से कडेमेटा के बीच बड़ी नक्सल घटना को अंजाम देने के लिए रेकी करने तथा छोटेड़ोंगर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम तोयामेटा में नक्सल गतिविधियों के विस्तार के लिए पंहुचे नक्सली पण्डरू पदामी पिता स्व. सुखराम पदामी निवासी गुमटेर मुरियापारा को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार नक्सली पण्डरू पदामी आईटीबीपी के शहीद असिस्टेट कमाण्डेंट सुधाकर शिंदे और शहीद सहायक उप निरीक्षक गुरमुख सिंह की हत्या के षड़यंत्र में शामिल था, इसके साथ ही बुकिनतोर ब्लास्ट में 05 जवानों की हत्या एवं 22 जवानों को गंभीर रूप से घायल करने की घटना में भी शामिल था। नक्सली पण्डरू पदामी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।
नारायणपुर एसपी गिरजाश्ंकर जायसवाल ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि आम लोग नक्सलियों के झांसे में आकर मानव अधिकारों और विकास के विरोध में खड़ा होने के लिए मजबूर न होकर पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होने कहा कि पुलिस को पता है कि नक्सलियों ने सुरक्षा कैम्प एवं विकास कार्यों के विरोध प्रदर्शन के लिए ग्रामवार समय-सारणी (चार्ट) तैयार की है, जिसके तहत नक्सल आन्दोलन में शामिल नहीं होने वाले ग्रामीणों के विरूद्ध शारीरिक दण्ड एवं जुर्माना के लिए नक्सलियों की एरिया कमेटी तथा डिवीजनल कमेटी स्तर की बैठकों में प्रस्ताव भी पारित किया गया है। यदि ऐसी कोई घटना अथवा कार्यवाही होने की संभावित जानकारी मिलती है तो आप उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि ऐसे गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए हम आपकी बेहतर सुरक्षा और समुचित विकास सुनिश्चित कर सकें।


Share

Check Also

बीजापुर,@बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान में 18 माओवादी ढेर

Share बड़ी मात्रा में हथियार बरामदबीजापुर,21 मार्च 2025 (ए)। पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार …

Leave a Reply