एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर
दंतेवाड़ा,04 फरवरी 2025 (ए)। राज्य में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन ने माओवादियों की स्थिति को दुरुस्त किया है। इसलिए जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सली लगातार आईईडी प्लांट कर रहे हैं। आज पुरंगेल के जंगल में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए। इसकी पुष्टि बस्तर रेंज आईजी पी सुंदरराज ने की है। घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है।
बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने पुष्टि की कि सीआरपीएफ की 231 बटालियन के जवान सोमवार सुबह सर्चिंग पर निकले थे, जब यह हादसा हुआ। घायलों में एक जवान प्रमोद कुमार हैं, जिनका पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जबकि दो अन्य जवानों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग जारी है। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है।
घायल जवान का अस्पताल में इलाज जारी
एयरलिफ्ट कर आईईडी ब्लास्ट में घायल दो जवानों को रायपुर लाया गया है. यहां एक निजी अस्पताल में जवान का इलाज जारी है। अस्पताल के प्रबंधन निदेशक डॉ. सुनील खेमका ने कहा कि जवानों को यहां लाया गया है, एक और जवान को जल्द ही यहां भर्ती किया जाएगा। घायल जवान प्रमोद कुमार के पैर में चोटें आई हैं, हम उनका ऑपरेशन करेंगे। दूसरे जवान विजय कुमार को मामूली चोटें आई हैं।”
