नई दिल्ली,04 फ रवरी 2025(ए)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार और मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बेटे और भतीजों पर आचार संहिता के उल्लंघन और धमकाने का आरोप लगाया है। वहीं, बिधूड़ी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे हार की बौखलाहट करार दिया है।
