अंबिकापुर,03 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। बीएससी नर्सिंग की छात्रा अज्ञात कारण से रविवार को अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार दरिमा थाना के ग्राम लवईडीह निवासी प्रियंका कुजूर पिता किशोर कुजूर 22 वर्ष केदारपुर अंबिकापुर में मिशन चैक के पास कुशवाहा गली में किराए के मकान में रहकर नर्सिंग का पढ़ाई कर रही थी। रविवार को जब छात्रा के परिजन उसे मोबाइल में फोन लगाए तो वह फोन रिसीव नहीं की और न ही कॉल बैक की। कई बार फोन लगाने के बाद भी जब प्रियंका से बात नहीं हो पाई, तो घर वाले परिचितों से उसके किराए के कमरे में जाकर देखने को बोला। परिचित जब पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वे खिडकी से झांककर देखे तो वह फांसी पर उसका शव लटका हुआ था। घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
