जल्द पूछताछ करेगी एसीबी-ईओडब्ल्यू
रायपुर31 जनवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन में करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच एसीबी-ईओडब्ल्यने तेज कर दी है। हाल ही में एसीबी ने सीजीपीएससी के सबसे बड़े सप्लायर मोक्षित कारपोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार किया था. जिसे कोर्ट ने 4 फरवरी तक पुलिस रिमांड
पर भेज दिया है। एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं जांच का दायरा बढ़ाते हुए एसीबी-ईओडब्ल्यू ने 6 अधिकारियों से पूछताछ के लिए राज्य सरकार से नियम 17 ए के तहत अनुमति मांगी है।एसीबी-ईओडब्ल्यू अधिकारी ने मीनाक्षी गौतम, वसंत कौशिक, डॉ. अनिल परसाई, क्षिरौंद्र रावटिया, कमलकांत पाटनवार और आनंद राव के नाम पूछताछ के लिए भेजे हैं. सभी अधिकारी सीजीपीएससी में डेपुटेशन पर तैनात रहे हैं या वर्तमान में पोस्टेड हैं.
