एमसीबी,@स्कूलों के टाइम टेबल में हुआ 8 फरवरी तक बदलाव

Share


एमसीबी,30 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए 27 नवम्बर 2024 से निम्नानुसार जिले के समस्त शालाओं (शासकीय/ अशासकीय/ अनुदान प्राप्त शालाओं) के संचालन हेतु 31 जनवरी 2025 तक निर्धारित किया गया था। वर्तमान में अत्यधिक ठंड को दृष्टिगत रखते हुए उक्त आदेश को 8 फरवरी 2025 तक यथावत रखा गया है। दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं-प्रथम पाली सोमवार से शनिवार प्रातः 9ः00 बजे से 12ः30 बजे तक, दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं -द्वितीय पाली सोमवार से शनिवार अपरान्ह 12ः45 बजे से 4ः15 बजे तक तथा एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं- सोमवार से शनिवार प्रातः 10ः30 बजे से 03ः30 बजे तक संचालित होंगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply