रायपुर@ ठेकेदार आयकर विभाग के घेरे में

Share

रायपुर,30 जनवरी 2025 (ए)। रिंग रोड स्थित पीआरए ग्रुप के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग (आईटी) की टीम सर्वे के लिए पहुंची है। राहुल मिश्रा असिस्टेंट डायरेक्टर की अगुवाई में सर्वे का काम जारी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह सर्वे सत्यम बालाजी ग्रुप के यहां पड़े छापे के सिलसिले में है या पृथक कार्रवाई है। सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। पीआरए ग्रुप के मालिक प्रहलाद राय अग्रवाल और बजरंग लाल अग्रवाल शहर के बड़े ठेकेदारों में शामिल हैं। जिनका मुख्य व्यवसाय सड़क निर्माण (कंस्ट्रक्शन) से जुड़ा हुआ है। इनके झारखण्ड बिहार में बड़े ठेके चल रहे हैं। इसी आधार पर पिछले वर्ष तेलीबांधा इलाके में उद्योग भवन के पास स्थित इस ग्रूप के आफिस में झारखंड के अमन साव गिरोह ने रैनसम न देने पर शूटआउट किया था। इस मामले में दर्जन भर शूटर और सहयोगी रायपुर जेल में हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply