कोरबा,@बंधन बैंक के रिकवरी एजेंट से हुई लूट मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share

कोरबा,29 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र मे हुए लूट का खुलासा करते हुए बताया गया के,दिनांक 28 जनवरी 2025 को बैंक रिकवरी एजेंट संजय कुमार यादव जब फील्ड में कलेक्शन कर रहा था तभी आरोपियों ने 15 दिनों की रेकी के बाद उन्हें आछी दादर नान बांका के कच्ची सड़क व निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास घेर लिया। चाकू की नोक पर उन्हें धमकाकर? 42,290 नकद, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व टेबलेट लूट लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कटघोरा ने तत्काल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराया। उनके निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर तथा एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी 1. राजपाल चौहान (पिता-पीताम्बर चौहान), उम्र-21 वर्ष, निवासी-जमनीमुड़ा, थाना-पाली 2. आशीष चौहान (पिता-स्व. रघुवर सिंह), उम्र-21 वर्ष, निवासी-पखनापारा, लिटियाखार, थाना-दीपका 3. सूरज चौहान (पिता -विश्राम सिंह), उम्र 30 वर्ष, निवासी पखनापारा, लिटियाखार, थाना दीपका को किया गया गिरफ्तार। उक्त आरोपियों से ?42,290 नकद, मोबाइल फोन, टेबलेट, लूटी गई मोटरसाइकिल किया गया बरामद, वहीं पुलिस द्वारा किये गए गहन जांच में घटना में कुल 5 आरोपियों के शामिल होने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया , जबकि शेष दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। साथ ही पुलिस ने की अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। आपकी सतर्कता और सहयोग अपराध रोकने में सहायक सिद्ध होगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply