अंबिकापुर@पुलिस ने दो बदमाशों की निकाली रैली

Share


अंबिकापुर,29 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। मारपीट करने के मामले में बुधवार को मणिपुर पुलिस ने दो आदतन बदमाशों की रैली निकालकर कोर्ट तक ले गई। दोनों आरोपी कुछ दिन पूर्व चार से पांच साथियों के साथ मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिए थे। पीडि़त युवक ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकी शहर में रैली निकाली है।
मामले की जानकारी देते हुए मणपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी केदारपुर निवासी अतुल ताम्रकार उम्र 22 वर्ष व भट्ठापारा निवासी आशु कश्यप उम्र 20 दोनों आदतन बदमाश हैं। आए दिन लोगों के साथ मारपीट व अन्य घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। कई बाद इन्हे समझाइश भी दी जा चुकी है। वहीं 3 से 4 दिन पूर्व 4 से 5 लोगों का गैंग बनाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। प्रार्थी ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी अतुल ताम्रकर व आशु कश्यप को बुधवार को गिरफ्तार किया था। वहीं लोगों के बीच इनका दहशत न रहे इसके लिए इन दोनों आरोपियों की रैली निकाली गई। मणिपुर थाना से रैली निकालकर दोनों आरोपियों को कोर्ट परिसर तक लाया गया। यहां न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@केशगंवा की महिलाएं अब जैविक खेती के जरिये आत्मनिर्भरता की नई मिसाल गढ़ रही…

Share -रवि सिंह-बैकुंठपुर,15 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड स्थित ग्राम केशगंवा की …

Leave a Reply