अंबिकापुर,@चावल लोड ट्रक में लगी आग,अग्निशमन टीम ने काफी मशक्कत के बाद बुझाया

Share


अंबिकापुर,28 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा जिला के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राधापुर-बनेया मु य मार्ग में ट्रक में आग लगने से लगभग 100 बोरा चावल जलकर खाक हो गया। आग लगने का पुष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। आननफानन में खतरे के बीच मजदूरों और ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक में लदे चावल की बोरियों को उतरवाया गया, इस दौरान आग ट्रक के इंजिन के हिस्से में पूरी तरह से आग फैलते जा रही थी। बताया जा रहा है कि ट्रक में लोड चावल को लेकर चालक प्रतापगढ़ राइस मिल से वेयर हाउस बनेया में जमा करने जा रहा था। बाद में चालक और आम लोगों के सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया, जिससे किसी प्रकार की बड़ी घटना की स्थिति नहीं बनने पाई। इधर प्रतापगढ़ के राधापुर में ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए 4570 में आग लगने की सूचना दिन में 10.43 बजे अग्निशमन अधिकारी को मिली और फायर स्टेशन प्रभारी अंजनी तिवारी के साथ फायर टीम मौके लिए रवाना हुई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक वाहन बुरी तरह से जल चुकी थी। इस दौरान फायर स्टेशन प्रभारी के साथ चालक बिजू नायर, फायरमैन गौरव पाठक, महेश चौबे, रमेश यादव उपस्थित थे।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply