रायपुर@मुंबई पुलिस ने तीन कुख्यात शार्प शूटर्स को

Share


रायपुर से किया गिरफ्तार


रायपुर,22 जनवरी 2022 (ए)।
मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आज एक बड़े अॅापरेशन को अंजाम दिया। दरअसल मुंबई पुलिस को यहां तीन कुख्यात शार्प शूटर्स को तलाश रही थी। इन शूटर्स पर फ ायरिंग कर और बंदूक के बल पर अवैध वसूली करने का आरोप है। मुंबई पुलिस की टीम ने पुख्ता सूचना पर रायपुर की तेलीबांधा पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन कर मौलीपारा स्थित एक घर पर दबिश देकर शाहबाज उर्फ सद्दाम समेत 3 शूटरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। बताया जा रहा है कि ये शूटर्स मुंबई में वारदात को अंजाम देने के बाद रायपुर के मौलीपारा में किराए का मकान लेकर छिपे हुए थे। 6 जनवरी को इन शातिर शूटरों ने मुंबई के देवनार थाना इलाके में हीरा कारोबारी पर फायरिंग की थी और इसके बाद फरार हो गए थे। इन शूटर्स पर मुंबई के देवनार थाने में हत्या का प्रयास, फायरिंग और अवैध वसूली की धाराओं में मामला दर्ज है। अब पकड़े गए इन शूटर्स को मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड में रायपुर से मुंबई लेकर जायेगी।


Share

Check Also

रायपुर,@अब 5 वीं और 8 वीं में फेल होने वाले छात्र अगली कक्षा में होंगे प्रमोट

Share रायपुर,07अप्रैल 2025 (ए)। आज से 5वीं और 8 वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का …

Leave a Reply