अंबिकापुर, 28 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले में फिर से ठंड लौट आई है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आस-पास बना हुआ था। कड़ाके की ठंड में लोग अपने घरों में दुबके रहे। इधर जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्रामीण शराब के नशे में रातभर घर के बाहर सडक किनारे सो गया था। मंगलवार की सुबह उसकी अकड़ी अवस्था में लाश मिली। सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। प्रथमदृष्टया ठंड से उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है।
सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेवापुर में शराब के नशे में एक ग्रामीण सोमवार की रातभर सडक किनारे सोया हुआ था। सुबह उसकी लाश अकड़ी हुई मिली। बताया जा रहा है कि ठंड से उसकी मौत हुई है। आशंका जताई जा रही है कि वह हाइपोथर्मिया की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। ग्रामीण ने गर्म कपड़े भी नहीं पहने थे।
