- शहर के अग्रसेन चौक से घड़ी चौक तक बाजे-गाले के साथ भाजपा ने निकाली रैली, फिर मेयर व पार्षद प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर दाखिल किया नामांकन


अंबिकापुर,28 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन दाखिले के अंतिम दिन मंगलवार को भाजपा व कांग्रेस के महापौर व पार्षद प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल किया। भाजपा ने अग्रसेन चौक से गाजे-बाजे के साथ घड़ी चौक तक रैली निकाली। इस दौरान मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत रथ पर सवार थीं। इसके बाद 48 पार्षद प्रत्याशियों के साथ उन्होंने कलेक्टोरेट पहुंचकर नामांकन फार्म भरा। वहीं कांग्रेस ने राजीव भवन से शहर में रैली निकालकर मेयर व पार्षद प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल कराया। इस दौरान शहर में गहमागहमी की स्थिति बनी रही। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा किया।
भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती मंजूषा भगत के साथ भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की नामांकन रैली भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में आज खरसिया रोड स्थित अग्रसेन भवन के पास से शुरू होकर अग्रसेन चौक, जय स्तंभ चौक, महामाया चौक, संगम चौक होते हुए घड़ी चौक पहुंची। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता अखिलेश सोनी,अनिल सिंह मेजर, कमलभान सिंह,ललन प्रताप सिंह, हरपाल सिंह भामरा तथा विश्व विजय तोमर की उपस्थिति में जोरदार नारे एवं ढोल नगाड़ों के साथ निकली रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया।स्थानीय घड़ी चौक पर नामांकन रैली आम सभा में तदील हो गई जहां कैबिनेट मंत्री और नगरी निकाय चुनाव प्रभारी लक्ष्मी राजवाड़े भी शामिल हुई, जिसमे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने आमसभा को संबोधित किया। आमसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े में कहा कि नामांकन रैली मैं उमड़ी भीड़ यह बता रही है कि निगम में भाजपा की सरकार बनने जा रही है, उन्होंने कहा कि आपने जिस प्रकार विधानसभा एवं लोकसभा में भाजपा को जीता कर सरकार बनाई है वैसे ही निगम चुनाव में भी भाजपा की सरकार बनाएं, कांग्रेस ने पिछले 10 सालों में अंबिकापुर नगर निगम को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है, आपको निर्णय लेना है कि अंबिकापुर नगर निगम को विकास की ओर लेकर जाना है या विनाश की ओर। इस अवसर पर महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने कहा कि 11 फरवरी को मतदान है, और आप सब आम जनता से अपील है कि कांग्रेस की कुशासित निगम सरकार को सबक सिखाते हुए भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।
कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी दाखिल किया नामांकन
इधर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की ने 48 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस ने घड़ी चौक स्थित राजीव भवन से शहर में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। फिर वे कलेक्टोरेट पहुंचे। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, पूर्व अजजा आयोग के अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जेपी श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस ने इन्हें उतारा वार्ड पार्षद के लिए उम्मीदवार
जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने नगर निगम अंबिकापुर के सभी 48 वार्डों के लिए पार्षद उम्मीदवारों व नगर पंचायत सीतापुर व लखनपुर के अध्यक्ष व वार्ड पार्षद की सूची जारी की। जिसमें अंबिकापुर नगर निगम वार्डों के लिए 31 नए चेहरे को मौका दिया गया है। उम्मीदवारों में वार्ड नंबर 1 वेद प्रकाश शर्मा, वार्ड नंबर 2 से आशीष शील, वार्ड नंबर 3 से गीता रजक, वार्ड नंबर 4 से संगीता मिंज, वार्ड नंबर 5 से अविनाश एस कुजूर, वार्ड नंबर 6 से शिवम गुप्ता, वार्ड नंबर 7 से द्वितेन्द्र मिश्रा, वार्ड नंबर 8 से लुकस एक्का, वार्ड नंबर 9 से अजय अरूण मिंज, वार्ड नंबर 10 से निम्मन राशि एक्का, वार्ड नंबर 11 से जे कुजूर, वार्ड नंबर 12 से प्रमोद चौधरी, वार्ड नंबर 13 ये इंद्रावती सिंह, वार्ड नंबर 14 से विजय बेग, वार्ड नंबर 15 से अजय अग्रवाल, वार्ड नंबर 16 से गीता प्रजापति, वार्ड नंबर 17 से रूबी जैन, वार्ड नंबर 18 से संध्या ताम्रकार, वार्ड नंबर 19 से शुभम जायसवाल, वार्ड नंबर 20 से अशोक सिंह, वार्ड नंबर 21 से रेखा झा, वार्ड नंबर 22 से रीना सोनी, वार्ड नंबर 23 से संजय सिंह, वार्ड नंबर 24 से सतीश बारी, वार्ड नंबर 25 से जागृति सोनी, वार्ड नंबर 26 से विकास केशरी, वार्ड नंबर 27 से सुशील केशरी, वार्ड नंबर 28 से रोशन कन्नोजिया, वार्ड नंबर 29 से , वार्ड नंबर 30 से हिमांशु जायसवाल, वार्ड नंबर 31 से कलीम अंसारी, वार्ड नंबर 32 से किरण सोनी, वार्ड नंबर 33 से मेघा खाण्डेकर, वार्ड नंबर 34 से संजीव मंदिलवार, वार्ड नंबर 35 से रूबी सिद्दीकी, वार्ड नंबर 36 से मेराज रंगरेज, वार्ड नंबर 37 से वर्षा सोनी, वार्ड नंबर 38 से पपिन्दर सिंह, वार्ड नंबर 39 से शफी अहमद, वार्ड नंबर 40 से , वार्ड नंबर 41 से मो. बाबार इद्रिसी, वार्ड नंबर 42 से मो. अख्तर चम्मा, वार्ड नंबर 43 से शशिकला तिवारी, वार्ड नंबर 44 से सीमा सोनी, वार्ड नंबर 45 से, वार्ड नंबर 46 से मनोज कुमार मिंज, वार्ड नंबर 47 से मिला तिर्की, वार्ड नंबर 48 से सुभाष पैकरा का नाम शामिल है।