अंबिकापुर/सूरजपुर/बलरामपुर, 25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। 76 वां गणतंत्र दिवस रविवार को तीनों जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर आकर्षक मार्च पास्ट, रंगारंग देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। साथ ही शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा। सरगुजा के जिला मुख्यालय अंबिकापुर स्थित पीजी कॉलेज मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं सूरजपुर जिला मुख्यालय में कृषिमंत्री रामविचार नेताम व बलरामपुर में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ध्वजारोण करेंगी। अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, इसके पश्चात् 9ः47 से 9ः50 तक हर्ष फायर एवं राष्ट्रपति की जय के नारे 9ः52 से 10ः04 तक मार्च पास्ट/परेड किया जाएगा। फोटाग्राफी, शहीद परिवार के परिजनों से भेंट कार्यक्रम, 10ः20 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11 बजे विभागीय झांकी प्रदर्शन, 11ः30 बजे सम्मान एवं पुरस्कार वितरण के पश्चात आभार प्रदर्शन किया जाएगा।
Check Also
एमसीबी,@जिले में ध्वजारोहण करेंगी श्रीमती गोमती साय विधायक पत्थलगांव
Share एमसीबी,25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती …