-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का प्रथम नगर पंचायत पटना का प्रथम चुनाव काफी हाई प्रोफाइल चुनाव होता जा रहा है। जहां अपने प्रत्याशी चुनने में अभी बीजेपी कांग्रेस जद्दोजहद में लगी हुई है, वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के समर्थित प्रत्याशी पूरी तरीके से तैयारी कर नामांकन फॉर्म लेकर मैदान में उतर गए हैं। यहां तक की अपने शहर के लिए उन्होंने सबसे पहले घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। जो घोषणा पत्र सभी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। घोषणा पत्र को देखकर भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशी भी टेंशन में आ गए हैं कि अब वह अपने घोषणा पत्र में ऐसा क्या रखें कि शहर के लोग उन्हें अपना मत दें? वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समर्थित प्रत्याशी पिंकी अखिलेश गुप्ता ने जो घोषणा पत्र अपना जारी किया है, वह घोषणा पत्र की चर्चा अब पूरे पटना सहित जिले में हो रही है। और सभी उस घोषणा पत्र की तारीफ कर रहे हैं। अब देखना यह है कि भाजपा कांग्रेस जो अभी अपना प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है, वह अपना घोषणा पत्र कैसा लाती है। क्या गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के घोषणा पत्र से ही कुछ कॉपी करेगी या फिर कुछ अलग लाएगी।
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरी निकाय चुनाव के बीच कोरिया जिले में नगरीय निकाय के लिए एकमात्र चुनाव नवनिर्मित नगर पंचायत पटना में होना है। क्योंकि पूरे जिले में यही एक नगरीय निकाय का चुनाव वर्तमान में होना है, इस कारण पूरे क्षेत्र में गहमा गहमी का माहौल बना हुआ है। अध्यक्ष पद महिला अनारक्षित होने के कारण पहले से ही कई भाजपा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के मंसूबों पर पानी फिर चुका है। वहीं भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस नगर पंचायत पटना के वार्डों के पार्षद के लिए और अध्यक्ष पद के लिए कई मीटिंग के बाद भी अपना प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है। दूसरी ओर पूर्व में भाजपा नेता रहे, वर्तमान में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की लीडरशिप की कमान संभालने वाले पटना क्षेत्र के जुझारू और मुखर व्यक्तित्व के स्वामी अखिलेश गुप्ता ने अपनी पत्नी पिंकी अखिलेश गुप्ता को पटना नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया है। जिसकी पटना क्षेत्र में काफी चर्चा भी है। इस पूरे चुनाव में प्रथम बाजी भी अखिलेश गुप्ता मारते नजर आ रहे हैं। उन्होंने काफी मंथन और मशक्कत के बाद विगत शाम सोशल मीडिया के माध्यम से अपना घोषणा पत्र और अपना विजन पटना नगरीय क्षेत्र के लिए रखा है, जो की देखने सुनने में काफी प्रभावी नजर आ रहा है।
Check Also
एमसीबी,@जिले में ध्वजारोहण करेंगी श्रीमती गोमती साय विधायक पत्थलगांव
Share एमसीबी,25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती …