कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों और आंगनबाड़ी में छुट्टी का किया ऐलान
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,24 जनवरी 2025 (ए)। मरवाही वनमंडल के गौरेला रेंज में पिछले 6 दिनों से एक बाघिन विचरण कर रही है. जिसकी सुरक्षा अब खतरे में हैं. दरअसल, बाघिन होने की जानकरी के बाद उसकी तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ये लोग किसी भी हद तक जाकर बाघिन को कैमरे में कैद करना चाहते हैं. वहीं कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों और आंगनबाड़ी में छुट्टी ऐलान किया है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग कार से बाघिन का पीछा कर रहे है. बाघिन कार के आगे भागते हुए एक आश्रम की बाउंड्रीवॉल पर चढ़कर अपनी जान बचाती है. गौरेला अमरकंटक मार्ग के ज्वालेश्वर मंदिर के आसपास बाघिन पिछले 6 दिनों से घूम रही है. एक अन्य वायरल वीडियो में बाघिन को एक गाय पर हमला करते देखा गया था. मामले में वन विभाग की ओर से अबतक ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर वन प्रेमियों में बड़ी चिंता है. वहीं कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों और आंगनबाड़ी में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर छुट्टी का ऐलान किया है.
Check Also
एमसीबी,@जिले में ध्वजारोहण करेंगी श्रीमती गोमती साय विधायक पत्थलगांव
Share एमसीबी,25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती …