सीसीटीवी में कैद हुई घटना
हैदराबाद,24 जनवरी 2025(ए)। आंध्र प्रदेश के नारायण जूनियर कॉलेज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के एक छात्र ने क्लास के बीच में उठकर कॉलेज बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
यह पूरी घटना कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का विवरण घटना सुबह 10ः15 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि छात्र अपनी क्लास के बीच में अचानक उठता है और बालकनी की ओर जाता है।वहां वह बालकनी की दीवार पर चढ़ता है और तीसरी मंजिल से छलांग लगा देता है। क्लास के अंदर से रिकॉर्ड हुए वीडियो में भी स्पष्ट दिखाई देता है कि छात्र कक्षा से उठकर सीधे बालकनी की ओर बढ़ता है और छलांग लगाकर अपनी जान दे देता है।
घटना के तुरंत बाद पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया। उसकी क्लास में मौजूद अन्य छात्र और शिक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान श्री सत्यसाई जिले के बट्टेनपल्ली मंडल के रामपुरम गांव निवासी के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद कॉलेज प्रशासन ने घायल छात्र को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Check Also
नईदिल्ली@ इन हस्तियों को पद्म विभूषण
Share नईदिल्ली,25 जनवरी 2025 (ए)। केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार …