अंबिकापुर@राष्ट्रीय स्तरीय स्पेशल जम्बुरी में सरगुुजा के 9 गाइड्स होंगे शामिल

Share


अंबिकापुर,24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा स्काउटिंग के 75वीं वर्षगांठ पूर्ण होने पर तमिलनाडु प्रदेश के त्रिची में डायमंड जुबली राष्ट्रीय स्तरीय स्पेशल जम्बुरी का आयोजन 28 जनवरी से 3 फरवरी तक किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन कमिश्नर सरगुजा अशोक सिन्हा ने बताया कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ- सरगुजा से 9 सदस्यीय दल इस स्पेशल जम्बुरी शिविर में जिले से भाग ले रहे हैं। जिसमें विक्टोरिया पçलक स्कूल से राज बारी, अक्षत सिंह, होली क्रॉस स्कूल हिंदी माध्यम से शालिनी दास, ज्योति मंडल, विवेकानंद विद्या निकेतन से नैतिक सिंह, सुशील मानिकपुरी, एसडी शोभना, दीपिका एवं जिला प्रभारी के रूप में शासकीय स्कूल कुंदीकाला लुंड्रा से हरी प्रसाद राजवाड़े शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जम्बुरी में शामिल सभी प्रतिभागियों को जम्बुरी जाने से पूर्व वहां की जानकारी एवं सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी।
रायपुर में होगा राज्य स्तरीय पूर्वाभ्यास
जिला संगठन आयुक्त सरगुजा ने बताया कि इस जम्बुरी कि तैयारियों हेतु प्रदेश स्तर पर राज्य मुख्यालय रायपुर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा 24 एवं 25 जनवरी को राज्य स्तरीय जम्बुरी पूर्वाभ्यास शिविर का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है। जहां जम्बुरी संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण की जायेगी। इस जम्बुरी में देश एवं विदेश से लगभग 40 हजार स्काउट्स गाइड्स रोवर्स, रेंजर्स एवं जम्बुरी स्टाफ शामिल होंगे। जहां देश की कलाकृति, संस्कृति, खान-पान, रहन सहन, बोली,भाषा, स्काउटिंग स्किल का आदान प्रदान सभी प्रतिभागी करेंगे।


Share

Check Also

एमसीबी,@जिले में ध्वजारोहण करेंगी श्रीमती गोमती साय विधायक पत्थलगांव

Share एमसीबी,25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती …

Leave a Reply