नकली पनीर पहुंचा फिर वापस
रायपुर,23 जनवरी 2025 (ए)। सरकारी परीसर से लगभग ढाई हजार किलो पनीर गायब होने के मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है। खाद्य नियंत्रक चंदन कुमार ने निलंबन आदेश जारी किया है। साथ ही पूरे मामले में जांच बिठा दी गई है। इस बात की पड़ताल की जा रही है की आखिर सरकारी परिसर से नकली पनीर चुराने वाला और खबर प्रसारण के बाद बड़ी मात्रा में पनीर वापस पहुंचाने वाला कौन है।
