अंबिकापुर@कांग्रेस जनता के बीच जाने से घबरा गई है : भारत सिंह सिसोदिया

Share


नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस ने जनता से कन्नी काट ली है: भारत सिंह

अंबिकापुर,23 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। भाजपा सरगुजा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पिछले 2018 के चुनावों में कांग्रेस ने बढ़ चढ़ कर घोषणा पत्र में जनता से सुझाव लेने की बात को प्रचारित किया था इसके लिए बाकायदा टी. एस. बाबा जगह-जगह घूम कर सुझाव लिए थे लेकिन इस बार नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस ने जनता से कन्नी काट ली है।
भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह ही निकाय चुनाव में भी हमारा घोषणा पत्र जनता के सुझावों के आधार पर ही तैयार होगा। इन सभी सुझावों के आधार पर ही हम अपना घोषणा पत्र इस बार भी बनायेंगे। प्रदेश की प्रबुद्ध जनता के सुझाव न केवल हमारी योजनाओं को दिशा देंगे, बल्कि हम यह सुनिश्चित भी करेंगे कि उसे निकायों के विकास के अपने रोडमैप में हम सम्मिलित कर सकें। जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस की कार्यशैली पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पिछले 5 साल सरकार चलाते कांग्रेस ने जिस प्रकार जनता के सपनो को कुचला, अब वह जनता के बीच जाने से घबरा गई है। कांग्रेस का विजन केवल भ्रष्टाचार है, कांग्रेस का संकल्प केवल कुशासन है, ये कांग्रेस भी जानती है और जनता भी जान गई है। इसीलिए कांग्रेस ने जनता से सुझाव नहीं मांगे, वे जनता से इतना क्यों डर रहे है? उन्होंने बताया कि भाजपा ने 2023 में जनता से सुझाव मांगे जनता के सुझावों से अपना संकल्प पत्र बनाया और 1 साल में उसे पूरा भी किया, भाजपा अब फिर जनता के बीच जा रही है और इसके लिए 2द्धड्डह्लह्यड्डश्चश्च नंबर 9111014400 से, क्यूआर कोड को स्कैन करके और ई-मेल द्वशह्म्ह्यह्वद्भद्धड्ड1क्ड्ढद्भश्चष्द्द.ष्शद्व अर्थात मोर सुझाव ऐट जी मेल डॉट कॉम भी जारी किया है।


Share

Check Also

एमसीबी@नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Share एमसीबी,23 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशन …

Leave a Reply