अंबिकापुर@बैंक से रुपए निकालकर जा रहे किसान से 20 हजार रुपए की ठगी

Share


21 जनवरी की घटना, किसान की रिपोर्ट पर जांच में जुटी लखनपुर पुलिस

अंबिकापुर,23 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। लखनपुर बैंक से एक किसान 20 हजार रुपए निकाला था। बैंक द्वारा दो-दो सौ रुपए मिले थे। किसान अपने नाती के साथ जैसे ही बैंक से बाहर निकला बाइक सवार एक महिला व पुरूष ने कहा कि दो-दो सौ रुपए का नोट दे दो बदले में आपको पांच-पांच सौ रुपए का नोट दे रहा हूं। किसान विश्वास में आकर 20 हजार रुपए दे दिया। इसके बाद दोनों रुपए लेकर फरार हो गए। पीडि़त किसान ने मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कोरजा नावापारा निवासी मिलन राम ने पुलिस को बताया है कि उसका बैंक खाता जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक लखनपुर में है। रुपये की जरूरत पडऩे पर 21 जनवरी को सुबह वह अपने गांव से नाती संजय के साथ लखनपुर स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आया था। बैंक से 20 हजार रुपये निकालने के बाद 11.25 बजे दिन में बाहर निकाला। जैसे ही वह अपने नाती के साथ घर जाने के लिए निकल रहा था, उसी समय बैंक के सामने लगभग 25-30 वर्ष का एक व्यक्ति आया और पैर छूकर बैंक से निकाले गए 200 रुपये के नोट की जरूरत बताते हुए चिल्हर मांगा और बदले में 500 रुपये वाला नोट देने की बात कहते हुए उसे बैंक के सामने से कुछ दूर पैलेस रोड की ओर ले गया। इस दौरान उसके साथ में नाती संजय भी था। यहां उक्त व्यक्ति के साथ एक महिला भी थी, जिसे उक्त युवक ने 200 रुपये का नोट दे देने के लिए कहा। 20 हजार रुपये हाथ में आने के बाद वह 500 रुपये का नोट लाकर देता हूं कहकर मोटरसायकल में महिला को बैठाकर अस्पताल रोड की तरफ चले गया। इसके बाद किसान अपने नाती के साथ मोटरसायकल सवार के आने का लगभग दो घंटे इंतजार किया लेकिन न तो युवक ही आया और न ही महिला आई। इसकी जानकारी वह आसपास के लोगों को देने के बाद लखनपुर थाने पहुंचा और घटना से अवगत कराया। पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके मोटरसायकल सवार के तलाश में लगी है।


Share

Check Also

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,@ बाघिन से खौफजदा लोग..

Share कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों और आंगनबाड़ी में छुट्टी का किया ऐलानगौरेला-पेंड्रा-मरवाही,24 जनवरी …

Leave a Reply