अंबिकापुर,23 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के फर्म महामाया मिल स्टोर में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने ताला तोडकर मोटर, कंप्यूटर सहित लगभग 19 हजार रुपए नकदी पार कर दिया है। इसके अलावा चोरों ने फर्म में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी ले गया है। रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता का शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड में महामाया मिल स्टोर के नाम से फर्म है। बुधवार की रात फर्म को बंद कर स्टाप व संचालक सभी अपने-अपने घर चले गए थे। गुरुवार को राकेश गुप्ता को जानकारी मिली की फर्म का ताला टूटा हुआ है। चोरों ने मोटर, कंप्यूटर सहित 19 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। इस दौरान चोरों ने फर्म में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी अपने साथ ले गया है। मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही है।
