मृतिका से आरोपी का अवैध संबंध बना हत्या का कारण,
बेटी के शव के साथ किया दुष्कर्म
रायपुर,22 जनवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया है। दिनांक 01.01.2025 को सूचक ने थाना खमतराई में सूचना दिया कि खमतराई रांवाभाठा स्थित शेरे पंजाब ढ़ाबा के सामने रायपुर बिलासपुर रोड किनारे एक अज्ञात लड़की का शव पड़ा है, कि तस्दीक कार्यवाही हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस के हमराह स्टॉफ मौके पर पहुंचकर सूचक की रिपोर्ट पर घटना स्थल पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रथम दृष्टया एवं घटना स्थल निरीक्षण में पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका का गला दबाकर हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शेरे पंजाब ढ़ाबा पास रायपुर बिलासपुर रोड किनारे फेक कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में 07/25 धारा 103, 238(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
