अंबिकापुर,22 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। अयोध्या राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का 22 जनवरी को एक साल पूरा हो गया है। इसे लेकर राम भक्त उत्साहित हैं। हालांकि हिंदू पन्चांग के अनुसार वर्ष 2024 में, 22 जनवरी को जिस दिन अयोध्या मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी, उस दिन पौष शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि थी, वर्ष 2025 में यह तिथि 11 जनवरी को पड़ रही थी। ऐसे में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक साल 11 जनवरी को ही पूरा हो गया है। यही वजह है कि हिंदू तिथि अनुसार 2025 में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को मनाई गई थी। इस दिन को प्रतिष्ठा द्वादशी नाम से जाना गया था। प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अयोध्या राम मंदिर में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए थे। इसके बाद भी श्री राम के भक्त उत्साहित होकर भक्तिभाव से पूजार्चना करके गोधनपुर सहित कुछ अन्य स्थलों में भंडारा प्रसाद कराने में लगे नजर आए। देखा जाए तो 22 जनवरी जीवन के महत्व को समझने और उसे संजोने के लिए समर्पित दिन भी है। इस दिन लोग अपने जीवन को पॉजिटिव दृष्टिकोण से देखते हैं। ऐसे मौके पर युवा वर्ग का भक्तिभाव की ओर कदम बढ़ाना श्रेयस्कर कदम है।
Check Also
एमसीबी@नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण सम्पन्न
Share एमसीबी,23 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशन …