अंबिकापुर 22 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। आबकारी उडऩदस्ता की टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में बलरामपुर जिले के बलंगी आबकारी अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट जांच के लिए निकली थी। इस दौरान मुखबीर की सूचना पर थाना रघुनाथ नगर निवासी रामनारायण साहू के कजे से उार प्रदेश राज्य की किंगफिशर स्ट्रांग बीयर 8 नग, लेमन लू देसी मसाला 8 नग तथा मैकडॉवेल नंबर-1 तीन नग तथा 5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कुल 11.14 लीटर अंग्रेजी एवं महुआ शराब जप्त किया गया। वहीं बलंगी चौकी अंबिकापुर अंतर्गत बलंगी निवासी आदित्य कुशवाहा के घर से उार प्रदेश राज्य की 18 नग आफ्टर डार्क का पाव, 20 नग नंबर वन का पाव तथा 23 नग किंगफिशर स्ट्रॉन्ग कैन बियर जप्त किया गया,, कुल 18.340 लीटर उार प्रदेश राज्य की विदेशी मदिरा जप्त किया गया। दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)34(2) 36 एवं 59 ( क) के तहत अपराध पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई। हमराह स्टाफ में आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारु राम अशोक सोनी नगर महिला सैनिक राजकुमारी एवं संगीता एवं नीरज चौहान का विशेष सहयोग रहा।
Check Also
एमसीबी@नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण सम्पन्न
Share एमसीबी,23 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशन …