प्रयागराज@ प्रयागराज में यूपी कैबिनेट की हुई बैठक

Share

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी
प्रयागराज,22 जनवरी 2025(ए)।
उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रयागराज में हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन फैसलों का उद्देश्य राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देना और बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाना है।
प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी में विकास योजनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान घोषणा की कि प्रयागराज-चित्रकूट क्षेत्र के साथ-साथ वाराणसी में भी नीति आयोग के सहयोग से विकास क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसके अलावा, बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार मध्य प्रदेश की सीमा तक, रीवा तक किया जाएगा। इसी तरह, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का भी विस्तार रीवा तक किया जाएगा, जिससे इन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
नए विकास क्षेत्रों का गठन
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि प्रयागराज विंध्य क्षेत्र और वाराणसी विध्य क्षेत्र का गठन किया जाएगा, ताकि इन क्षेत्रों
में विकास की गति तेज हो सके और जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें।
नए मेडिकल कॉलेज,62 नए आईटीआई पर लगी मुहर
यूपी कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि केजीएमयू सेंटर को मेडिकल कॉलेज में बदला जाएगा। इसके अलावा, हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित होंगे। 62 नए आईटीआई
और 5 नवाचार, आविष्कार और प्रशिक्षण केंद्र भी बनाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भी भाग लिया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अन्य मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। इस दौरान सीएम योगी ने प्रवासी पक्षियों को दाना भी खिलाया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक के रूप में देखा गया।
राजनीतिक बयान और आलोचना
बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी को मानसिक और दृष्टि दोष हो गया है, उन्हें इसका इलाज करवाना चाहिए। कुंभ के दौरान राजनीति करना और ऐसे बयान देना बहुत गंदी बात है।” मौर्य ने यह भी कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करेंगे कि अखिलेश यादव को सद्बुद्धि मिले।


Share

Check Also

नईदिल्ली@ इन हस्तियों को पद्म विभूषण

Share नईदिल्ली,25 जनवरी 2025 (ए)। केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार …

Leave a Reply